Sourav Ganguly Recalls NatWest Tropy Win: 13 जुलाई 2002 यानी आज से 20 साल पहले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में नेटवेस्ट ट्रॉफी (NatWest Tropy) का फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 326 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक शिकस्त दी थी. जीत के बाद उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े होकर अपनी जर्सी उतारी थी और इसे लहराते हुए जीत का जश्न मनाया था. अब इस ऐतिहासिक मैच के 20 साल पूरे होने पर गांगुली ने इस पूरे वाकिये को एक बार फिर याद किया. उन्होंने बताया कि यह जीत उस समय कितनी मायने रखती थी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जर्सी उतारने का राज भी बताया है. 


मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में गांगुली इस मैच को याद करते नजर आ रहे हैं. गांगुली कह रहे हैं, 'मैंने कुछ देर कर दी है लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है कि आज नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल की 20वीं सालगिरह है. दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ अपना करियर शुरू कर रहे थे और इन दोनों ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी. यादगार इसलिए क्योंकि हम मुकाबले में कहीं नहीं थे लेकिन इन दोनों ने हारा हुआ मैच जीताया था.'


गांगुली कहते हैं, 'हमनें अच्छी शुरुआत की थी. 100 रन तक कोई विकेट नहीं था लेकिन 150 तक आते-आते 5 विकेट गिर गए थे. भारतीय फैंस मैदान छोड़कर घर जा रहे थे क्योंकि जीत की कहीं कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने सबकुछ बदल दिया. मोहम्मद कैफ की कवर ड्राइव, मिड विकेट पर पूल शॉट, युवराज सिंह के ऑन साइड पर फ्लिक शॉट्स बेहद जबरदस्त थे. मैं किस्मत वाला था कि मैं उस वक्त कप्तान था.'




गांगुली कहते हैं, 'इन दोनों ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया था. हम इससे पहले कई फाइनल हारे थे तो इसे जीतना बेहद खास था. उस रात मेरा शर्ट निकालने का कोई इरादा नहीं था लेकिन ड्रिंक ब्रेक के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने मैसेज पहुंचाया था कि अगर हम यह मैच जीतते हैं तो आपको शर्ट निकालना होगा. तो इसलिए मैंने यह किया था. मैं हमेशा युवाओं की बातें सुनता हूं. मैं यह कहूंगा कि भारत के लिए एक यादगार जीत थी, जो हमेशा याद रहेगी.'


यह भी पढ़ें..


IND vs World XI: टीम इंडिया का वर्ल्ड-11 से होगा मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल


KL Rahul के फैन्स के लिए अच्छी खबर, जानें मैदान पर कब करेंगे वापसी