बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली की गिनती ना सिर्फ दुनिया के महान बल्लेबाजों में बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में होती है. सौरव गांगुली ने 20 जून 1996 को ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में गांगुली ने शतक के साथ आगाज किया था. सौरव गांगुली इस अपने डेब्यू को याद करते हुए उसे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है.


बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "आज अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल." इसके साथ ही डेब्यू मैच की पारी की तस्वीरों को भी सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. गांगुली ने उस मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए थे. इसी के साथ वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे.



गांगुली की पत्नी डोना ने भी ट्विटर पर लिखा, "24 साल पहले, सौरव ने पदार्पण किया था. तुम पर गर्व है."



गांगुली ने हालांकि अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से किया था. वह इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बना सके थे और अगले चार साल तक बाहर रहे थे.


आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं सौरव गांगुली


कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाला दिया गया है. लेकिन सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिना दर्शकों के आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाशे जाएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल का सितंबर में किया जा सकता है.


बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई