BCCI President: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपना पद छोड़ने वाले हैं. इसके बाद से लगातार घमासान जारी है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सौरव गांगुली पर उनके कार्यकाल में काम न करने आरोप लगाया है. गांगुली ने एन श्रीनिवासन की इस बात पर पलटवार किया है. उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनवाईं हैं.
गिनाईं अपनी उपलब्धियां
सौरव गांगुली ने कोलकाता में हुए एक इवेंट में अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा, “मैं क्रिकेट का एडमिनिस्ट्रेटर था. कोविड काल के दौरान कई अच्छी चीज़ें हुईं, जिसमें आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिके, अंडर-19 क्रिकेट ने वर्ल्ड कप जीता, महिला भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिलवर मेडल जीता, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जी हासिल की. एक अध्यक्ष के तौर पर मैंने अपने कार्यकाल को एंजॉय किया.”
उन्होंने आगे कहा, “एक प्रशासक के रूप में आपको बहुत योगदान देना होता है और टीम के लिए चीज़ें बेहतर बनानी होता है. एक खिलाड़ी होने के नाते जो इधर लंबे समय से था, इस बात को समझता है. एक प्रशासक के तौर पर मैंने अपना वक़्त एंजॉय किया है. आप हमेशा के लिए खेल नहीं सकते हैं और न ही हमेशा प्रशासक रहे सकते हैं.”
श्रीनिवासन ने क्यों लगाया आरोप
साल 2019 में जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे, उस वक़्त श्रीनिवास ने बृजेश पटेल को बीसीसीआई को अध्यक्ष बनाना चाहा था. लेकिन अंतिम वक़्त पर फैसला सौरव गांगुली के हक़ में आया. एक सूत्र ने इस बारे में बताया कि श्रीनिवासन अपनी इस शर्मिंदगी को भूले नहीं थे और इसे एक बार ठीक करना चहाते थे. उनके लिए ये प्रतिष्ठा की बात थी और वो इस बात को भी साबित करना चहाते थे कि उनके शब्दों की अहमियत है.
रोजर बिन्नी का नया अध्यक्ष बनना तय
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने नामांकन दाखिला किया है. ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय है. इस बात की औपचारिक घोषणा 18 अक्टूबर को की जा सकती है. वहीं, जय शाह सचिव के तौर पर अपना कार्यकाल जारी रखेंगे.
वहीं, राजीव शुक्ला बोर्ड के वाइस-प्रसीडेंट रहेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के मंबई चीफ आशीष शेलार बोर्ड के नेए कोषाध्यक्ष बनेंगे. वहीं, मौजूदा कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल चैयरमैन बनने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें....