(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2023: 'आपको हां बोलना है नहीं तो...', पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि रोहित शर्मा को कैसे मिली कप्तानी
Cricket World Cup 2023: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पीछे हुई बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित को टीम इंडिया की कप्तानी करने की इच्छा नहीं थी.
ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने अभी तक लीग स्टेज से 8 मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठी हुई है. अब टीम इंडिया को एक लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल की तैयारी करनी है. भारत ने पूरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया लेकर साउथ अफ्रीका तक की टीमों को एकतरफा अंदाज से हराया है. भारतीय क्रिकेट के इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को जाता है, जिन्होंने अपने अंदाज से टीम को आगे बढ़ाया है. हालांकि, एक वक्त था जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करना नहीं चाहते थे.
सौरव गांगुली ने बताया रोहित को कैसे सौंपी कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक टीवी चैनल पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि, जब वह बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, तब उनके हिसाब से विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालने वाले सबसे अच्छे खिलाड़ी थे. इस कारण गांगुली ने रोहित को कप्तानी संभालने का आग्रह किया लेकिन रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करने के इच्छुक नहीं थे, क्योंकि वह हर फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते थे, इतने ज्यादा वर्कलोड की वजह से रोहित कप्तानी करने में इच्छुक नहीं थे, लेकिन सौरव गांगुली ने उन्हें मनाया था.
सौरव गांगुली ने टीवी चैनल को दिए बयान में बताया कि, "मैं ने उन्हें कहा कि आपको हां बोलना ही है, नहीं तो मैं हां कर दूंगा.", गांगुली ने रोहित को समझाते हुए कहा था कि, देखिए, मुझे पता है कि आपके ऊपर इतने सारे मैचों और आईपीएल में कप्तानी का बोझ है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया की कप्तानी से बढ़कर कुछ भी नहीं है." गांगुली के मुताबिक इतना मनाने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी, और आज हम उसका नतीजा देख रहे हैं. गांगुली ने का कि, मुझे शुरू से पता था कि टीम इंडिया में विराट कोहली के बाद इस वक्त उनसे अच्छा कोई दूसरा कप्तानी का विकल्प नहीं है. इसलिए मैं भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को देखकर हैरान बिल्कुल नहीं हूं.