सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया
ऐसा पहली बार नहीं है, जब स्नेहाशीष की तबीयत अचानक बिगड़ी है. इससे पहले इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
![सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया Sourav Ganguly's elder brother Snehashish health deteriorated, admitted to the hospital सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/0c41092d4955c3f313c6f0c64cc8d5a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष को आज सुबह तड़के कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों का कहना है कि उनके ‘पेट में संक्रमण’ है.
अस्पताल के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'उनके पेट में संक्रमण है और कोविड-19 परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है.' स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव हैं. स्नेहाशीष की इस साल एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके करीब सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने उल्टी की और एहतियाती तौर पर उन्हें सुबह तीन बजे अस्पताल ले जाया गया.
सौरव अभी अपनी पत्नी डोना के साथ लंदन में हैं. बंगाल के बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज 53 साल के स्नेहाशीष ने बंगाल के लिए 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 2534 रन बनाए हैं. वहीं 18 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 275 रन हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब स्नेहाशीष की तबीयत अचानक बिगड़ी है. इससे पहले इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. सौरव गांगुली की तरह ही स्नेहाशीष के दिल में भी ब्लॉकेज पाया गया था, जिसके बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट लगाया गया था. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्नेहाशीष की एंजियोप्लास्टी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात स्नेहाशीष गांगुली की तबियच अचानक बिगड़ गई. उन्होंने उल्टी की और फिर एहतियाती तौर पर उन्हें सुबह तीन बजे अस्पताल ले जाया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)