World Cup 2023: बुमराह, शमी और सिराज नहीं, बल्कि इन 3 गेंदबाजों का बॉलिंग अटैक था सबसे खतरनाक, सौरव गांगुली ने किया खुलासा
CWC 2023: इस वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है. दुनियाभर के लोग इनका लोहा मान रहे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि यह टीम इंडिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक नहीं है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अभी तक लीग स्टेज में 8 मैच खेले हैं, और आठों में जीत हासिल की है. उनका एक मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ बचा है, जो 12 नवंंबर, रविवार को खेला जाएगा. इन सभी मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी खतरनाक दिखी है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया कर रही है. दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी तो शुरू सेे उनकी ताकत रही है, लेकिन गेंदबाजी पहली बार इतनी खतरनाक साबित हो रही है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ऐसा मानना नहीं है. उनका कहना है कि विश्व कप इतिहास में टीम इंडिया का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण नहीं है.
इस वर्ल्ड कप में भारत के तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने सभी विपक्षी बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा है. टीम इंडिया के इन गेंदबाजों को पिच से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. पिच चाहे कैसी भी हो, ये तीनों किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर को टिकने नहीं दे रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में भारत ने पहले श्रीलंका की पूरी टीम को 55 रनों पर समेट दिया, और उसके बाद इस पूरे वर्ल्ड कप में लगातार 300-400 से ज्यादा रन बनाकर आ रही साउथ अफ्रीकन टीम को भी सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट कर दिया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी कह दिया कि भारत का यह गेंदबाजी अटैक सबसे ज्यादा खतरनाक है.
यह सबसे अच्छा इंडियन बॉलिंग अटैक नहीं है: गांगुली
हालांकि, भारतीय क्रिकेट के जमीन से उठाकर आसमान की राह पर लेकर जाने की शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं कह सकता कि टीम इंडिया का ये बॉलिग अटैक ही वर्ल्ड कप हिस्ट्री में अब तक का बेस्ट इंडियन बॉलिंग अटैक है. 2003 वर्ल्ड कप में ज़हीर (खान), (आषिश) नेहरा, और (जवगल) श्रीनाथ ने भी शानदार गेंदबाजी की थी."
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में बुमराह, शमी और सिराज ने अभी तक क्रमश: 15, 16 और 10 विकेट हासिल किए हैं. इनमें से शमी ने अभी तक सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं, और उसमें ही सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, आज से 20 साल पहले वर्ल्ड कप 2003 के इंडियन बॉलिंग अटैक की बात करें तो उस वक्त ज़हीर खान ने 11 मैचों में 20.78 की औसत से 18 विकेट, श्रीनाथ ने 23.06 की औसत से 16 विकेट और नेहरा ने 19.27 की औसत से कुल 15 विकेट हासिल किए थे. भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के वो 5 खिलाड़ी, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में किया सबसे खराब प्रदर्शन