Sourav Ganguly On Hardik Pandya: पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले लंबे वक्त टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की जर्सी में नहीं दिखे हैं, लेकिन क्या हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वापसी कर पाएंगे? टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ा बयान दिया है.
सौरव गांगुली हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते देखना चाहते हैं
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली का मानना है कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते देखना चाहते हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद कई दिग्गजों का मानना था कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी खली. हालांकि, भारत के पास रवीन्द्र जडेजा के तौर पर ऑलराउंडर थे, लेकिन कई दिग्गजों ने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजी के विकल्प वाले ऑलराउंडर का होना बेहतर परिणाम वाला होगा.
तकरीबन 5 साल पहले लगी थी हार्दिक पांड्या को चोट...
गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया के ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. एशिया कप 2018 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. तब उनकी पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था. वहीं, इस चोट के बाद हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हुई, लेकिन वह फिर कभी टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेल सके हैं. हालांकि, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस आईपीए 2023 सीजन के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. गुजरात टाइटंस को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया.
ये भी पढ़ें-