'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात
BCCI President: BCCI को मीडिया राइट्स की नीलामी के जरिए 48390 करोड़ की कमाई हुई. Star Sports ने IPL के टीवी और Viacom18 ग्रुप ने डिजिटल राइट्स जीते हैं.
!['खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात Sourav Ganguly said IPL is the world most expensive league players do not play for money 'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/247a02766e1cc272a3f46d45480908ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Media Rights: आईपीएल के 2023 से 2027 साइकिल के लिए सभी कैटेगरी की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार BCCI ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया था. पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया राइट्स का था और इसके लिए 23,575 करोड़ की बोली लगाई गई. दूसरा ग्रुप ओटीटी प्लेफॉर्म पर टेलीकास्ट राइट का था और इसके लिए 20,500 करोड़ की बोली लगाई गई. तीसरा ग्रुप स्पेशल कैटेगरी के मैच के लिए था जिसके लिए 3,258 करोड़ की बोली लगी, वहीं चौथा ग्रुप विदेशी ब्रॉडकॉस्ट राइट्स के लिए था जिसके लिए 1,057 करोड़ की बोली लगी है. BCCI को मीडिया राइट्स की नीलामी के जरिए 48390 करोड़ की कमाई हुई. Star Sports ने IPL के टीवी और Viacom18 ग्रुप ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. वहीं Viacom18 स्पेशल कैटेगरी राइट्स और Viacom18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.
गांगुली ने कही ये बात
अब आईपीएल प्रति मैच के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई. इसी बीच कुछ लोगों ने बोर्ड की आलोचना की और कहा कि इससे खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ेगा. खिलाड़ी अब पैसे के लिए खेलेंगे. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अब खिलाड़ियों पर पहले से ज्यादा पैसों की बारिश होगी. इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है.
खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा असर
हाल ही में एक इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, भले ही मीडिया राइट्स से बंपर कमाई हुई हो पर मैं स्पष्ट बताना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी पैसों के लिए नहीं खेलते हैं. सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ के समय से ही ऐसा रहा है. अपने देश और IPL के लिए खेलना खिलाड़ियों के लिए एक गर्व की बात होती है. मीडिया राइट्स से हमने भले ही बड़ी रकम प्राप्त हुई हो, लेकिन खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
हमने आईपीएल का भव्य आयोजन किया
गांगुली ने कहा कि हमारे पास इंडियन क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बेहतरीन मौका है. नीलामी के पैसों से निचले स्तर तक ज्यादा मजबूती से काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता हर आयु वर्ग ग्रुप के साथ महिला खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की है. खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाएंगे और देशभर के स्टेडियम को आधुनिक बनाने पर नजर है. पहले ही घरेलू क्रिकेट में मैच फीस को हम दोगुना कर चुके हैं. आगे भी उसमें सुधार किया जाएगा. स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में हमने आईपीएल का भव्य आयोजन किया. मैं उन ब्रॉडकास्टर को बधाई देना चाहता हूं जो हमारे साथ जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)