Sourav Ganguly On Shubman Gill: भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में नागपुर टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट में निराश किया. केएल राहुल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, क्रिकेट के जानकार इस खिलाड़ी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही क्रिकेट फैंस का मानना है कि केएल राहुल की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इससे इत्तेफाख नहीं रखते हैं. दरअसल, सौरव गांगुली ने केएल राहुल और शुभमन गिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
शुभमन गिल को आने वाले दिनों मे काफी मौके मिलेंगे- सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल को आने वाले दिनों मे काफी मौके मिलेंगे, लेकिन मौजूदा वक्त में टीम मैनेजमेंट शायद शुभमन गिल पर दांव नहीं खेलेंगे. दादा का मानना है कि केएल राहुल भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को अभी मौके मिलेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल पर भरोसा बनाकर रखेंगे और मौके देंगे. इस वजह से शुभमन गिल को अभी इंतजार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को आगामी दिनों में काफी मौके मिलेंगे, लेकिन शायद अभी वह वक्त नहीं आया है.
'अगर आप फ्लॉप होते हैं तो निश्चित तौर पर...'
केएल राहुल के खराब फॉर्म पर सौरव गांगुली ने कहा कि अगर आप फ्लॉप होते हैं तो निश्चित तौर पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है, लेकिन मुझे केएल राहुल की काबिलियत पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल को मौके मिलेंगे, यह बल्लेबाज जरूर अपनी फॉर्म हासिल करने में कामयाब रहेगा. वहीं, जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि केएल राहुल के साथ टेक्निकल प्रॉब्लम है या मेंटल... इस सवाल पर दादा ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केएल राहुल के साथ दोनों परेशानी है. अगर हालिया दिनों को देखें तो वह तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों पर आउट हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: केएल राहुल के फॉर्म पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- अगर आप परफॉर्म नहीं करोगे तो फिर...
Video: 'विराट कोहली और तुसी बचे हो...', हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल