Sourav Ganguly On Virat Kohli Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम को जबसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. उसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा को लगातार टीम के प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सभी को विराट कोहली की कप्तानी की भी याद आ रही जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन विदेशी दौरों पर काफी शानदार देखने को मिलता था. इसी बीच अब पहली बार पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के मुद्दे पर अपनी चुप्पी को तोड़ा है.


जिस समय विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, सौरव गांगुली उस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे. इसी के बाद यह खबरें सामने आईं थी कि गांगुली के दबाव की वजह से कोहली को कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. हालांकि अब गांगुली ने एक निजी चैनल को दिए बयान में इस मुद्दे को लेकर कहा कि कोहली ने अपनी इच्छा से कप्तानी छोड़ी थी. उनके ऊपर इसको लेकर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया था.


गांगुली ने अपने बयान में कहा कि विराट कोहली काफी अच्छे कप्तान थे. टीम इंडिया ने कोहली और रवि शास्त्री के अंडर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इन दोनों के समय भारतीय खिलाड़ियों का मैदान पर रवैया काफी आक्रामक देखने को मिलता है.


मैं चाहता रोहित भी टीम का नेतृत्व इसी तरह से करें


सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वह इसी तरह से टीम का नेतृत्व करें. 6 महीने के बाद हमें वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. जिस टीम में रोहित, गिल, कोहली, हार्दिक, जडेजा, बुमराह, शमी और सिराज जैसे खिलाड़ी मौजूद हों उसे मात देना आसान नहीं होगा. मैं द्रविड़ के साथ खेला हूं और उनके प्रति काफी सम्मान भी है. मुझे विश्वास है कि वह रोहित के साथ मिलकर टीम को आगे की तरफ लेकर जायेंगे.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे-टी20 और टेस्ट सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल