Sourav Ganguly On Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके बाद भारतीय टीम को नए कोच की तलाश है. टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए, लेकिन अब तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके लिए रिकी पोंटिंग, जस्टिल लैंगर, वीवीएस लक्ष्मण और स्टीफेन फ्लेमिंग के नाम सामने आए, लेकिन अंताम बात नहीं बनी. हालांकि, इस बात बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि अब तक भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए किसी ऑस्ट्रेलियाई से संपर्क नहीं किया गया है. वहीं, इन सब दावेदारों के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम सामने आया.
'अगर गौतम गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह...'
बहरहाल, अब गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बात रखी है. सौरव गांगुली का मानना है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए अच्छे हेड कोच साबित हो सकते हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि अगर गौतम गंभीर ने आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे. उन्होंने कहा कि मैं इंडियन कोच के पक्ष में हूं, अगर गौतम गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे. दरअसल, इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह संकेत दे चुके हैं कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी.
'टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार, लेकिन...'
वहीं, इसके अलावा सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की संभावनाओं पर अपनी बात रखी. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है. वह आगे कहते हैं कि टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है, लेकिन भारत को एक टीम के तरह खेलना होगा, इस टीम के टैलेंट में कोई कमी नहीं है. बताते चलें कि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup इतिहास के 5 सबसे कामयाब विकेटकीपर, MS Dhoni किस नंबर पर हैं?
एक T20 World Cup में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानिए भारत कहां है?