Sourav Ganguly says about Hardik Pandya come back in Team India: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे चोट लगने की वजह से पिछले साल टीम से बाहर हुए थे, लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है. हाल ही में हार्दिक को प्रैक्टिस करते भी देखा गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि पांड्या को फिलहाल आराम करने के लिए ब्रेक दिया गया है, जिससे वे वापसी के बाद लंबे समय तक खेल सकें.


सौरव गांगुली ने कहा, ''हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से उबरने के लिये ब्रेक दिया गया था ताकि वह भारतीय क्रिकेट के लिये लंबे समय तक खेल सके. मुझे लगता है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में कुछ मैच खेलते हुए देखूंगा.


उन्होंने पांड्या की बॉलिंग की तारीफ करते हुए कहा, मैं उससे काफी ज्यादा ओवरों में गेंदबाजी करने की उम्मीद करता हूं जिससे उसका शरीर मजबूत होगा. साथ ही अब वह अहमदाबाद आईपीएल का कप्तान है और यह ऐसा मंच होगा जिसमें चयकनर्ता उसकी फॉर्म और फिटनेस को देख लेंगे. इसी के अनुसार वे फैसला करेंगे.''


Team India में Rohit Sharma की कप्तानी के साथ अहमदाबाद में दिखेंगे ये बदलाव, प्रैक्टिस में कोहली ने बहाया पसीना


बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 विश्वकप 2021 में खेला था. वे इस टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे और इसके बाद से लगातार बाहर चल रहे हैं. हालांकि अब वे जल्द ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद का कप्तान भी बनाया गया है. इसके साथ-साथ वे रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Aakash Chopra ने बनाई U19 World Cup की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन खिलाड़ियों को किया शामिल