पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोले, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर'
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.
![पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोले, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर' sourav ganguly says its gone a be a tough fight in australia between both teams पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोले, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर'](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/12/itWiaG5Lxj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.
भारत ने एडीलेड में पहले टेस्ट में 31 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में 70 साल में पहली बार 1-0 की बढ़त बनाई.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत के 323 रन के लक्ष्य के करीब पहुंचने में सफल रही लेकिन अंतत: 291 रन पर आउट हो गई.
भारतीय टीम को बधाई देते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘यह शानदार जीत है. यह कड़े मुकाबले वाली और बेहद प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी. सभी मैचों में नतीजे निकलेंगे.’’
ऑस्ट्रेलिया में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गांगुली के नेतृत्व में ही रहा था जब 2003-04 में टीम श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी.
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)