गांगुली के बयान से फैंस को लगेगा तगड़ा झटका, भारत में इसलिए लंबे समय तक नहीं होंगे क्रिकेट मैच
सौरव गांगुली के बयान से उन सभी क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगना तय है कि जो कि जल्द से जल्द इस खेल से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त दुनिया में कहीं भी क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे फैंस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सौरव गांगुली ने साफ किया है कि भारत में निकट भविष्य में किसी तरह का क्रिकेट मैच नहीं होगा.
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है और सभी तरह की सीरीज, टूर्नामेंट्स रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं. हालिया दिनों में हालांकि कई देशों में कोराना के मामलों में गिरावट आई है और जर्मनी इनमें से एक है. इसीलिए जर्मनी अपनी फुटबाल लीग को दोबारा शुरू कर सकता है. गांगुली ने हालांकि कहा कि भारत की परिस्थिति जर्मनी से अलग है.
गांगुली ने अंग्रेजी अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "जर्मनी और भारत की सामाजिक हकीकत काफी अलग है. निकट भविष्य में भारत में क्रिकेट नहीं होगी. इसमें काफी सारे अगर-मगर हैं. सबसे अहम कि जहां जान का जोखिम हो, वहां खेल के पक्ष में मैं नहीं हूं."
आईपीएल के आयोजन की संभावना कम
कोरोना वायरस की वजह से भारत पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द कर चुका है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के कारण ही इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाला गया है.
सौरव गांगुली के बयान से वो कयास भी गलत साबित हो सकते हैं जिनमें दावा किया जा रहा कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है. इस महामारी के कारण इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
स्मिथ को बॉल टेंपरिंग का दोषी नहीं मानते फ्लिंटॉफ, कहा- उन्होंने दूसरों का दोष अपने सिर पर लिया