भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मौजूदा समय के दो बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ  की तुलना नहीं करना चाहते हैं. गांगुली का मानना है कि विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जबकि स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड यह बताता है कि एक विश्व स्तर का खिलाड़ी है.


एक साल इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन के बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एशेज सीरीज में पांच मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए. इस सीरीज में स्मिथ ने एक दोहरे शतक के साथ दो शतक और दो अर्द्धशतकीय पारी खेली.


स्मिथ ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी सात पारियों में 144, 142, 92, 211, 82 और 23 रन बनाए. इस तरह वह किसी एक एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं.


एशेज में शानदार प्रदर्शन के साथ ही स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया.


गांगुली ने टाट स्टील कोलकाता 25 के मैराथन कार्यक्रम के बाद कहा, ''ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब नहीं दिया सकता है. दोनों ही खिलाड़ी विश्व स्तर के हैं और इस समय दोनों अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.


स्मिथ को लेकर गांगुली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक लगाना एक अद्भुत रिकॉर्ड होता है.


आपको बता दें कि टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन का छठा सीजन 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.


स्मिथ और कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं और विराट क्या सोचते हैं. धोनी महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उन्हें ही निर्णय लेने दें."


गांगुली ने साथ ही कहा कि भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतने का दावेदार है.


उन्होंने कहा, "भारत प्रबल दावेदार है. घर में भारत एक खतरनाक टीम है और उसे हराना बहुत मुश्किल है. यह कई सालों से चली आ रही है."