(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत दोबारा कब तक मैदान पर लौटेंगे? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
Rishabh Pant: ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है.
Sourav Ganguly On Rishabh Pant: पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हासदे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है. दादा ने बताया कि ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे.
ऋषभ पंत मैदान पर कब लौटेंगे...
सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई है. यह उनके लिए मुश्किल वक्त है. उस हादसे के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को मैदान पर लौटने में साल भर का वक्त लगेगा, या फिर 2 साल भी लग सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह दोबारा भारत के लिए जरूर मैदान पर दिखाई देंगे. दरअसल, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर वह जल्द इस जिमम्मेदारी में नजर आएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने किया कैंप का आयोजन
पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता में एक कैंप का आयोजन किया था. इस कैंप में पृथ्वी शॉ के अलावा ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया, मनीष पांडेय समेत कई घरेलू क्रिकेटर शामिल हुए. वहीं, सौरव गांगुली ने इस कैंप पर कहा कि आईपीएल में तकरीबन 1 महीने का वक्त है. इस वक्त काफी मुश्किल है कि सारे खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया जाए. उन्होंने कहा कि इस वक्त तकरीबन 4-5 खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं. जबकि सरफराज खान चोटिल हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर!, इंदौर टेस्ट के लिए तैयार हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क
IND vs AUS: केएल राहुल के लिए 'स्पेशल सेशन' का आयोजन, राहुल द्रविड़ रख रहे हैं कड़ी नज़र