T20 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बनने की कगार पर है. भारत का सामना 2024 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा, जो बारबाडोस में खेला जाना है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की हार के कारण निराशा झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया एक और फाइनल में आ पहुंची है, लेकिन खिताबी भिड़ंत शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हैरतअंगेज बयान दे डाला है. हालांकि सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया इस बार जरूर ट्रॉफी उठाएगी. मगर साथ ही उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में यह भी कहा कि भारत चंद महीनों के अंदर दूसरा फाइनल हार गया तो रोहित शर्मा समुद्र में गोता लगा देंगे.


सौरव गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 6-7 महीने के भीतर दूसरी वर्ल्ड कप फाइनल की हार को झेल पाएंगे. अगर वो कप्तान के तौर पर 7 महीने के भीतर दूसरा फाइनल हारे तो शायद बारबाडोस के पास स्थित समुद्र तट पर गोता लगा देंगे." गांगुली ने रोहित शर्मा की लीडरशिप की तारीफ की और बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में बढ़िया पारी खेलकर टीम को बढ़िया तरीके से लीड करने का काम किया है.


टीम इंडिया को शुभकामनाएं


गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है, अच्छे ढंग से टीम को लीड किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि कल भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया निडर क्रिकेट खेलकर ट्रॉफी उठाएगी. भारत इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही है. मैं टीम को जीत की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद है कि कल किस्मत भी भारत का साथ देगी क्योंकि अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में किस्मत बड़ा रोल निभाती है."


भारत के लिए सबसे ज्यादा रन


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की बल्लेबाजी पर सवाल उठते रहे हैं. मगर पिछले कुछ मैचों में खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की है. रोहित अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 7 पारियों में 41.33 के औसत से 248 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन है. ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी.


यह भी पढ़ें:


IND VS SA FINAL: जब-जब खेला वर्ल्ड कप फाइनल, तब शेर की तरह दहाड़े हैं कोहली; अब अफ्रीका को फतह करने की बारी