सौरव गांगुली जब से बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं तब से लेकर अब तक ये कहा जा रहा है कि वो 10 महीनों के भीतर काफी कुछ बदलाव करेंगे. वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और उनके रिश्ते को लेकर भी कई बातें हुई. जहां ये कहा जा रहा था कि दोनों के बीच आपसी टकराव देखने को मिल सकता है. क्योंकि इससे पहले जब गांगुली से कोच और टीम इंडिया को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पिछले 3-4 सालों से टीम इंडिया कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. लेकिन अब गांगुली ने धीरे धीरे सबकुछ क्लियर कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एक सिस्टम बनाया जाएगा ताकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज्यादा से ज्यादा समय इसमें बिता सकें. बीसीसीआई बेंगलुरू में ही एक बड़े भू-भाग पर एक शानदार क्रिकेट एकादमी बना रहा है. गांगुली और अन्य नए सदस्यों ने बुधवार को एनसीए के प्रमख राहुल द्रविड़ और अन्य सदस्यों से मुलाकात की.
गांगुली ने एनसीए के अधिकारियों के साथ उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नई अकादमी बनने वाली है. गुली ने कहा, "हम एक सिस्टम बनाना चाहते हैं, रवि जब तक कोच हैं तब तक वह वहां अधिक से अधिक समय बिता सकते हैं. राहुल यहां पर है. हम यहां पर एक अच्छा सेंटर बनाने की कोशिश करेंगे."
गांगुली ने अपने एनसीए दौरे को लेकर कहा, "वह एनसीए के प्रमुख हैं. वास्तव में मैं जानना चाहता था कि एनसीए कैसे काम करता हैं. हम एक नई एनसीए बना रहे हैं. मैं उन सभी से अलग-अलग मिला हूं. मुझे लगता है कि वे एनसीए में काफी काम करते हैं."
NCA में एक सिस्टम बनाया जाएगा जिससे शास्त्री ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके: गांगुली
ABP News Bureau
Updated at:
01 Nov 2019 12:27 PM (IST)
बीसीसीआई बेंगलुरू में ही एक बड़े भू-भाग पर एक शानदार क्रिकेट एकादमी बना रहा है. गांगुली और अन्य नए सदस्यों ने बुधवार को एनसीए के प्रमख राहुल द्रविड़ और अन्य सदस्यों से मुलाकात की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -