Sourav Ganguly House Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने करियर में फैंस को कई यादगार पल दिए हैं. उनकी कई पारियां आज भी याद की जाती हैं. सौरव ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. गांगुली से जुड़ी हर एक चीज उनके फैंस के लिए बेहद खास रहती है. इसी वजह से सौरव ने फैंस को एक वीडियो के जरिए अपना घर दिखाया है.
गांगुली ने यूट्युब पर अपलोड हुए एक वीडियो में अपने घर का हर हिस्सा दिखाया है. उन्होंने बताया कि यह घर उनके लिए कितना खास है और इससे क्या-क्या यादें जुड़ी हैं. गांगुली ने कहा, ''मैं इस घर में बड़ा हुआ हूं. जब मैंने क्रिकेट बैट नहीं पकड़ा था, तब से मेरा परिवार यहां रह रहा है. यह वह जगह है, जहां मैं हमेशा आना चाहता हूं. यह वह जगह है जहां मैंने अपने जीवन के 44 साल बिताए हैं.''
उन्होंने कहा, ''यहां रहना बहुत रिलैक्सिंग फीलिंग देता है. यहां वे लोग रहते हैं जो मेरे घर को घर बनाते हैं. मैं लिविंग एरिया में काफी वक्त बिताता हूं. यहां टीवी रखा है, जिस पर मैंने बहुत सारे क्रिकेट मैच देखे हैं. मैंने सिटिंग एरिया में लाइट कलर से दीवारों को रंगवाया है. भारत में डस्ट की वजह से लाइट कलर्स को मेंटेन रखना काफी मुश्किल होता है. मुझे लाइट कलर्स पसंद हैं. मैं फ्लैशी ब्लू या रेड पसंद नहीं करता हूं.''
गांगुली ने घर की डाइनिंग टेबल दिखाते हुए कहा, ''मेरा मां को खाना परोसना बहुत पसंद है. मैं उन्हें हमेशा कहता हूं कि आप टेबल पर सब रख दीजिए, अपने आप सब ले लेंगे. लेकिन वे एक बंगाली महिला होने के नाते खुद खाना सर्व करने में खुशी महसूस करती हैं. यह वह जगह है जहां उन्होंने सचिन (तेंदुलकर), राहुल (द्रविड़) और वीवीएस को खाना सर्व किया है.''
उन्होंने अपनी बेटी सना का जिक्र करते हुए कहा, घर की सबसे जरूर सदस्य मेरी बेटी सना हैं. यह सबसे पहले सना का घर है.