Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे सौरव गांगुली, सोशल मीडिया तस्वीरें हुईं वायरल
Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे. वहीं, अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Sourav Ganguly At Lords's: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लॉर्ड्स टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल...
वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 339 रन बना चुकी है. इस वक्त स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. स्टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि एलेक्स कैरी 34 गेंदो पर 11 रन बनाकर खेले रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 23 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
Sourav Ganguly watching the Lord's Ashes Test. pic.twitter.com/mL5yqqNZQO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2023
डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की फिफ्टी
इससे पहले ओपनर डेविड वार्नर ने 83 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर पवैलियन लौटे. ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. मार्नस लबुशेन ने 93 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. हालांकि, कंगारू ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बिना कोई रन बनाए चलते बने.
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो जोश टोंगे और जो रूट को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने मार्नस लबुशेन को अपना शिकार बनाया. वहीं, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को सफलता नहीं मिली. बहरहाल, इंग्लैंड के गेंदबाजों की नजर दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द ऑलआउट करने पर रहेंगी, जबकि कंगारू बल्लेबाज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे पाकिस्तान के पास है विश्व कप जीतने का मौका