Sourav Ganguly On Impact Player Rule: पिछले साल आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया. लेकिन इस नियम पर खूब सवाल उठे. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने अपनी बात रखी है. सौरव गांगुली ने कहा कि वह  इंडियन प्रीमियर लीग में ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम को जारी रखने के पक्ष में हैं, लेकिन संबंधित टीम अपने ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी का फैसला टॉस के समय ही करें, यानी मैच के बीच में नहीं करें. दरअसल, इस सीजन आईपीएल में खूब रन बने. आईपीएल 2024 में कई बार टीमों ने 250 रनों का आंकड़ा पार किया.


इम्पैक्ट प्लेयर रूल का विकल्प क्या है?


इसके अलावा सौरव गांगुली का मानना है कि आईपीएल में मैदान की बाउंड्री और बढ़ा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम पसंद है, आईपीएल में सिर्फ मैं एक चीज चाहता हूं कि इसके लिए मैदान थोड़े बड़े कर देने चाहिए, सीमारेखा को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए. वह कहते हैं कि इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के साथ आप सिर्फ एक चीज कर सकते हो कि इसका फैसला टॉस से पहले हो जाए. टॉस से पहले खुलासा करने के लिए आपको कौशल और रणनीति की दरकार होगी. लेकिन मैं इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के पक्ष में हूं.


प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने से चूकी दिल्ली कैपिटल्स


बताते चलें कि आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल जीता. वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. दिल्ली कैपिटल्स 14 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही.


ये भी पढ़ें-


Team India Head Coach: गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- अगर उसने अप्लाई किया तो...


एक T20 World Cup में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानिए भारत कहां है?