एक्सप्लोरर
वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुभमन, अजिंक्य के टीम में न होने से हैरान हैं गांगुली
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है. इस बीच शुभमन गिल के टीम में न शामिल होने के कारण भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को झटका लगा है. वहीं शुभमन गिल का भी कहना है कि वो सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे.
![वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुभमन, अजिंक्य के टीम में न होने से हैरान हैं गांगुली sourav ganguly surprised by shubhman gills omission and rahanes exclusion वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुभमन, अजिंक्य के टीम में न होने से हैरान हैं गांगुली](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/06/souravgangulykumble2206.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के टीम में न चुने जाने से हैरान हैं. गांगुली ने कहा, "टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं. शुभमन गिल और रहाणे को वनडे टीम में नहीं देखकर हैरानी हुई."
उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं को तीनों फॉर्मेट के लिए समान खिलाड़ी को चुनना चाहिए, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
गांगुली ने कहा, "समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट में समान खिलाड़ी को चुनें. कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. दुनिया की बेहतरीन टीमों में लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. यह सभी को खुश करने के लिए नहीं है, लेकिन देश के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनना चाहिए."
गिल के टीम में न चुने जाने पर उन्होंने कहा,' मुझे थोड़ा धक्का जरूर लगा की मैं टीम में नहीं चुना गया. अब इस बात को लेकर मैं ज्यादा सोचने वाला नहीं हूं. मैं रन बनाता रहूंगा और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहूंगा.'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नौकरी
जनरल नॉलेज
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)