Sourav Ganguly Says About Team India's New Test Captain: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. कोहली के बाद अब टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन कौन होगा, यह सवाल हर किसी के मन में चल रहा है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ-साथ उन्होंने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट मैचों में खेलने को लेकर भी बात कही.
गांगुली ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के सवाल पर कहा, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा. मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों और सचिव के साथ इस पर चर्चा करेंगे. वे आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहाणे और पुजारा के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी. इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में खेलने को लेकर कहा, वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे क्योंकि यह श्रीलंका सीरीज से पहले शुरू होगी. इसके बाद चयनकर्ता फैसला करेंगे. रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होंगे और श्रीलंका टेस्ट मार्च में हैं. यह पूरी तरह से चयन समिति का फैसला होगा, वे जो भी फैसला करें.
Sourav Ganguly ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जय शाह के साथ रिश्ते को लेकर कही यह बात
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह 25 फरवरी से शुरू होगी. इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे. शेड्यूल के मुताबिक पहला टेस्ट बेंगलुरु में 25 फरवरी से 1 मार्च तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मोहाली में 5 मार्च से 9 मार्च तक खेला जाएगा.