Sourav Ganguly reaction on virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक पोस्ट में इसकी घोषणा की. 


कोहली ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने सफर के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया.


कोहली के इस एलान के बाद ही लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर अचानक कोहली ने यह फैसला क्यों लिया. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि विराट कोहली ने अचानक यह फैसला क्यों लिया है. 


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टी0 टीम की कप्तानी छोड़नी के विराट कोहली के फैसले पर कहा "विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए एक सच्ची संपत्ति रहे हैं और उन्होंने शानदार नेतृत्व किया है. वह सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हालांकि, यह फैसला भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हम विराट को टी20 में कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं. हम उन्हें आगामी विश्व कप और उससे आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह भारत के लिए काफी रन बनाते रहेंगे."


विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे कोहली


कोहली ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने सफर के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. 


कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं."