Sourav Ganguly Troll on Twitter: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर किए गए एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम के हार के बाद एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में गांगुली ने महिला क्रिकेट टीम की क्लास लगाई थी. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से मैच गंवाना पड़ा था. इस हार के बाद गांगुली ने ट्वीट किया जिसमें भारतीय टीम का हार का दर्द देखा जा सका है. पर गांगुली के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उनकी ही क्लास लगाना शुरू कर दी.
निराश स्वदेश लौटेंगी भारतीय महिला टीम
कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल के लिए बधाई. लेकिन वह स्वदेश निराश लौटेंगी, क्योंकि यह मैच पूरी तरह से उनका था. गांगुली के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया. क्रिकेट फैंस ने दादा को जमकर ट्रोल किया. कई यूजर्स ने लिखा की टीम को निराश नहीं बल्कि गर्व से आना चाहिए. वहीं एक यूजन ने लिखा कि इन्हें शर्म आना चाहिए. ये दुनिया के सबसे ताकतवर बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली थी हार
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही भारतीय टीम का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 152 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें:
टीम से बाहर होने पर Ishan Kishan का छलका दर्द, खुद से कहा- फायर हो जाना तू