Sourav Ganguly Tweet: सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. इसके अलावा वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के बाद लगातार कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का पोस्ट हुआ वायरल
सौरव गांगुली ने जो वीडियो ट्वीट किया है. उस वीडियो में सौरव गांगुली के करियर की कई तस्वीरें हैं, जिसे वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो में सौरव गांगुली ने अपने शतक शतक से लेकर वर्ल्ड कप 2003 समेत अपने करियर के अहम लम्हों को वीडियो के जरिए फैंस के साथ साझा किया है. हालांकि, उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें, बल कुछ घंटों का इंतजार है. इसके बाद से सोशल मीडिया फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि जल्द सौरव गांगुली की बॉयोपिक आ सकती है... तो कई फैंस का कहना है कि दादा जल्द कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
ऐसा रहा है सौरव गांगुली का करियर...
हालांकि, सौरव गांगुली अपने पोस्ट के जरिए क्या कहना चाहते हैं अब तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इस वजह से अटकलों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कयास लगा रहे हैं. बहरहाल, सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी का करियर काबिलेतारीफ रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, दादा ने टेस्ट फॉर्मेट में 16 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि इस खिलाड़ी के नाम 1 दोहरा शतक दर्ज है. साथ ही उन्होंने टेस्ट में 7212 रन बनाए. जबकि सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 22 शतक और 72 अर्धशतक जड़े. वनडे फॉर्मेट में सौरव गांगुली के नाम 11363 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
Happy Birthday MS Dhoni: जब मैदान पर दिखा कैप्टन कूल का मजकिया अंदाज, देखें MSD के फनी वीडियो