वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार टीम में शामिल किया गया है जबकि इंग्लैंड दौरे में रन बनाने के लिए तरसे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.


टेस्ट टीम के एलान के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी और इस बात पर आश्चर्य जताया कि एशिया कप में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का नाम इसमें नहीं हैं.


गांगुली ने ट्वीट कर पहले टीम इंडिया और रोहित शर्मा को एशिया कप में शानदार जीत की बधाई दी, उन्होंने रोहित को अद्भुत बल्लेबाज माना. लेकिन इसके बाद उन्होंने आश्चर्य जताया कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिलती. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही वो टेस्ट टीम में होंगे.





आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे में शिखर धवन,मुरली विजय और लोकेश राहुल के पहले तीन टेस्ट में फेल होने के बाद रोहित ने कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया था.


2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने पहले दो टेस्ट में शतकीय पारी खेल करियर की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद 23 टेस्ट में सिर्फ एक ही शतक लगा पाए. अब तक खेले 25 टेस्ट की 43 पारी में रोहित ने 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए हैं. इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था.