भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को प्रत्येक सीरीज में एक दिन-रात टेस्ट मैच खेलना चाहिए. भारत ने पिछले महीने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला था.

गांगुली ने द वीक से कहा, "इसे लेकर मैं थोड़ा उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का एक तरीका है. हर टेस्ट नहीं, लेकिन एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए." गांगुली ने कहा कि वह दिन-रात टेस्ट मैच को आयोजित करने के अपने अनुभव को अन्य संघों के साथ साझा करेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम ने अपना पहला एतिहासिक टेस्ट मैच हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर पिंक गेंद से बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां टीम को जीत भी मिली थी और टीम ने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम किया था. इस दौरान स्टेडियम में दर्शक के साथ कई बड़ी हस्तियां भी मैच देखने आई थी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन ने इस मैच में चार चांद लगा दिए थे जिसे देखकर अब फैंस एक बार फिर टीम इंडिया को पिंक गेंद से टेस्ट मैच खेलता हुआ देखना चाहते हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "मैं अपने अनुभव को बोर्ड के साथ साझा करूंगा और अन्य स्थानों पर लागू करने की कोशिश करेंगे. इस समय हर कोई तैयार है. कोई भी 5000 लोगों के सामने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है."