Dona Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी और प्रख्तात ओडिसी डांसर डोना गांगुली चिकनगुनिया के कारण बीमार हो गई हैं. डोना के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली पिछले कुछ दिनों से खांसी और गले में दर्द के कारण बीमार थी. इसके बाद डोना की तबियत मंगलवार को अचानक बिगड़ कई. जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकता के अस्पताल में भर्ती कराया गया.


चिकनगुनिया वायरस के कारण बीमार हुई डोना


बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को चिकनगुनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत की जानकारी देते हुए सौरव गांगुली के बड़े भी स्नेहाशीष गांगुली ने बुधवार को डोना की तबियत स्थिर थी और उनके साथ पूरा परिवार था. वहीं डोना के अस्पताल में भर्ती होने पर सौरव गांगुली में अस्पताल में थे. आपको बता दें कि उनका इलाज मशहूर डॉक्टर सप्तर्षि बसु के नेतृत्व में टीम बनाकर किया जा रहा है.  


कौन हैं डोना गांगुली


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली एक भारतीय ओडिसी डांसर हैं. उनका जन्म 22 अगस्त 1976 को कोलकता में हुई थी. डोना सौरव की बचपर की दोस्त थी. दोनों ने साल 1997 में शादी की. हालांकि दोनों के परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं थे जिसके बाद दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी.


बाद में दोनों के परिवार इस रिश्ते को मान गए और दोनों की 1997 में औपचारिक शादी हुई थी. वहीं दोनों की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2001 में हुआ था. सौरव और डोना की बेटी का नाम सना है. डोना दीक्षा मंजरी के नाम से एक डांस स्कूल भी चलाती हैं. डांस के अलावा डोना स्कूल में योगा, ड्राइंग, कराटे और स्विमिंग की ट्रेनिंग भी कराती हैं.


यह भी पढ़ें:


Sanju Samson बने केरल टीम के कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संभालेंगे कमान


Rishab Pant के बर्थडे का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हुआ सेलिब्रेशन, वायरल हो रहा केक कटिंग का वीडियो