भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल खेला गया जिसे भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया. टीम इंडिया ने सीरीज तो जीती ही साथ में पहली बार ऐसा हुआ जब सीरीज के साथ पहले 3 और फिर 5 मैच अपने नाम किए. इस मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था तो वहीं उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी की जहां रोहित शर्मा ने शानदार 60 रनों की पारी खेली लेकिन इस बीच उनकी टांग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिस कारण उन्हें बीच पारी में ही मैदान छोड़ कर पवेलियन जाना पड़ा.
रोहित शर्मा की पारी की बदौलत और टीम इंडिया के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ये मैच जीत तो गई लेकिन रोहित शर्मा के लिए चिंता की खबर आई. ऐसे में केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि वो ठीक हैं और दो दिनों के अंदर वापसी भी कर सकते हैं लेकिन अब वो टेस्ट और वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि ऐसे में जहां अब टीम में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है तो वहीं टेस्ट में पृथ्वी शॉ पहले ही है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या केएल राहुल को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. यहां केएल राहुल का न्यूजीलैंड में टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है जहां उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
आखिरी टी20 में लगी चोट के बाद रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम से बाहर
ABP News Bureau
Updated at:
03 Feb 2020 03:29 PM (IST)
पिछले टी20 में रोहित शर्मा की टांग के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उन्हें बीच में ही बल्लेबाजी के दौरान मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -