South Africa T20 World Cup Squad: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. अफ्रीका ने एडन मार्करम को कप्तान बनाया है. मार्करम इन दिनों आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिज़र्व में भी शामिल किया है.
अफ्रीकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो इन दिनो खेले जा रहे आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. टीम में तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी को मौका मिला है. कोएत्जी 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अफ्रीका का हिस्सा थे. अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल के मौजूदा सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.
संतुलित दिख रही है टीम
बता दें कि अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के लिए जिस स्क्वॉड का चुनाव किया है, वह काफी ज़्यादा संतुलित दिख रहा है. टीम में अनुभवी के साथ युवा खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बीनेशन दिख रहा है. टीम में कप्तान एडन मार्कर, क्विंटन डि कॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी जैसे अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
ट्रेविलिंग रिजर्व- नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
3 जून से अभियान की शुरुआत करेगी अफ्रीका
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी, लेकिन टूर्नामेंट में अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 3 जून, सोमवार के साथ करेगी. अफ्रीका का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा. अफ्रीका ग्रुप डी में शामिल है.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान टीम, बाबर आज़म होंगे कप्तान