एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका ने जैक कालिस को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में किया नियुक्त
कालिस को दक्षिण अफ्रीका टीम में ऐसे वक्त में लिया गया है जब टीम में डिविलियर्स की वापसी हो रही है तो वहीं मार्क बाउचर हेड कोच बन चुके हैं और स्टीव स्मिथ बोर्ड के डायरेक्टर.
लेजेंड्री ऑल राउंडर जैक कालिस को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया. घरेलू सीरीज के लिए कालिस को ये जिम्मेदारी दी गई है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की. कालिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 519 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25, 543 रन और 577 विकेट लिए हैं. उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.
कालिस फिलहाल 44 साल के हैं और साल 2014 में ही वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो गए. इस दौरान उनके नाम 62 इंटरनेशनल शतक हैं. जिसमें 45 टेस्ट और 17 वनडे शतक हैं. इस दौरान उनका एवरेज 55.37 और 44.36 का है.
कालिस को दक्षिण अफ्रीका टीम में ऐसे वक्त में लिया गया है जब टीम में डिविलियर्स की वापसी हो रही है तो वहीं मार्क बाउचर हेड कोच बन चुके हैं और स्टीव स्मिथ बोर्ड के डायरेक्टर.
बता दें कि कालिस पहली बार कोचिंग के लिए नहीं आ रहे हैं. इससे पहले साल 2015 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड कोच भी बनाया गया था. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion