लेजेंड्री ऑल राउंडर जैक कालिस को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया. घरेलू सीरीज के लिए कालिस को ये जिम्मेदारी दी गई है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की. कालिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 519 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25, 543 रन और 577 विकेट लिए हैं. उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

कालिस फिलहाल 44 साल के हैं और साल 2014 में ही वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो गए. इस दौरान उनके नाम 62 इंटरनेशनल शतक हैं. जिसमें 45 टेस्ट और 17 वनडे शतक हैं. इस दौरान उनका एवरेज 55.37 और 44.36 का है.

कालिस को दक्षिण अफ्रीका टीम में ऐसे वक्त में लिया गया है जब टीम में डिविलियर्स की वापसी हो रही है तो वहीं मार्क बाउचर हेड कोच बन चुके हैं और स्टीव स्मिथ बोर्ड के डायरेक्टर.

बता दें कि कालिस पहली बार कोचिंग के लिए नहीं आ रहे हैं. इससे पहले साल 2015 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड कोच भी बनाया गया था. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है.