AUS vs SA: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
SA vs AUS Playing 11 & Pitch Report: गुरूवार को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. बहरहाल, पैट कमिंस की टीम को पहली जीत का इंतजार है.
साउथ अफ्रीकी टीम को पहले मुकाबले में जीत मिली थी. साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है.
क्या लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
आंकड़े बताते हैं कि लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है. खासकर, स्पिन गेंदबाजों को. ईकाना स्टेडियम की विकेट पर स्पिनरों के लिए ठीक-ठाक मदद होती है. हालांकि, इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी आसान होता है. अगर बल्लेबाज शुरूआत के कुछ ओवर खेल लें तो उसके बाद बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस विकेट पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
किस टीम को मिलेगी जीत?
पिछले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों की फॉर्म को देखें तो कंगारूओं का पलड़ा भारी है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें-