South Africa vs Australia, ODI Series: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान अफ्रीका ने 122 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज को भी 3-2 जीतने में कामयाब हुई. आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम की 93 रनों की पारी के दम पर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में मार्को जानसेन ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए.
मिचल मार्श और लाबुशेन के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली. टीम ने 34 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर और जॉश इंग्लिश के विकेट को गंवा दिया. यहां से कप्तान मिचल मार्श और मार्नश लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली. 124 के स्कोर पर जब मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा उसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. मार्श 71 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.
मार्नश लाबुशेन भी 44 रन बनाकर मार्को जानसेन का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी इस मैच में 34.1 ओवरों में सिमट गई. कंगारू टीम के 6 बल्लेबाज इस मुकाबले में दहाई रनों का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके. मार्को जानसेन ने अपने 8 ओवरों में 39 रन देने के साथ आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना शिकार बनाया. वहीं स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने भी 9.1 ओवरों में 33 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए.
मार्करम और डेविड मिलर ने बल्ले से निभाई अहम भूमिका, जानसेन ने भी दिखाया दम
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें एडेन मार्करम ने 87 गेंदों में 93 और डेविड मिलर ने 65 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर करने का काम किया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की अहम साझेदारी भी देखने को मिली.
अफ्रीकी टीम के लिए निचलेक्रम में मार्को जानसेन ने भी बल्ले से दम दिखाते हुए 23 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की अहम पारी खेली. इसके अलावा एंडिले फेलुकवायो ने भी 19 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में एडम जंपा ने 3 और सीन एबॉट ने 2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...