ENG vs SA T20 Series 2022: साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 90 रनों से हरा दिया है. साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. रेजा हेनरिक्स ने 70 जबकि एडम मार्क्रम ने 36 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा डेविड मिलर ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए. रेजा हेनरिक्स ने अपनी 70 रनों की पारी के दौरान 9 चौके जड़े. वहीं, इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.


तबरेज शम्सी ने 5 खिलाड़ियों को किया आउट


साउथ अफ्रीका के 192 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में महज 101 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड को 90 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा केशव महाराज को 1 सफलता मिली. वहीं, एर्निक नॉर्खिया, एंडी फेलुकवायो और एडम मार्क्रम ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया.


अंग्रेज बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने 18 गेंदों पर 17 रन बनाए, जबकि कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 10 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेविड मलान (David Malan) 7, लियम लिविंगस्टोन 3 और सैम करन (Sam Curran) बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके जड़े.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची


CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ किया अपने अभियान का आगाज़, पहले मैच में घाना को 11-0 से रौंदा