NED vs SA Match Report: साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को हरा दिया है. इस तरह साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट की दूसरी जीत मिली है. साउथ अफ्रीका के सामने 104 रनों का टारगेट था. एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद 18.5 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो डेविड मिलर रहे. डेविड मिलर ने 51 गेंदों पर 59 रन नॉटआउट बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए.


डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स बने संकटमोचक


हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड्स बड़े उलटफेर के लिए तैयार है, लेकिन डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाल लिया. ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 गेंदों पर 33 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. जबकि 3 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.


लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन फिर...


साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाज 3 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. जबकि इस टीम का चौथा बल्लेबाज 12 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने धीमी लेकिन गजब की पारी खेली. जब ट्रिस्टन स्टब्स पवैलियन लौटे, उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 77 रन था. हालांकि, इसके बाद डेविड मिलर ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों संग मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.


एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला


इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 104 रनों का लक्ष्य था. नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा लोगान वॉन वीक ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए. लेकिन अधिकतर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए.


नीदरलैंड्स के लिए ओटीनेल बार्टमैन चमके


साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो ओटीनेल बार्टमैन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ओटीनेल बार्टमैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर नीदरलैंड्स के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि एर्निक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


ये भी पढ़ें-


USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक