इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने कल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका इस चैंपियनशिप का अपना पहला दौरा भारत के साथ आगाज करेगी. इसी को देखते हुए अब अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस ने कहा है कि भारत का दौरा सबसे मुश्किल दौरा होगा. उन्होंने कहा अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट टूर्नामेंट है.
डुप्लेसिस ने स्पोर्ट24.co.za को कहा कि, '' कोई भी टीम अपने कैलेंडर साल में ये कहेगी कि भारत का दौरा किसी भी टीम के लिए सबसे मुश्किल दौरा होता है. हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत करना और वो भी भारत से, ये हमारे लिए काफी मुश्किल होगा.
बता दें कि भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल नंबर 1 पर है. इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका है. आईसीसी ने कल टेस्ट चैंपियनशिप का एलान किया और कहा कि इसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी. इस दौरान 27 सीरीज और 72 मैच खेले जाएंगे. जो दो टीमें टॉप पर पहुंचेंगी. उनके बीच जून 2021 में इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
उन्होंने कहा, '' हमारी टेस्ट टीम अनुभवी है और हमारे पास काफी अच्छे टेस्ट खिलाड़ी भी है. वहीं दो और तीन युवा खिलाड़ी भी हैं जो आगे जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट को खेल का सबसे शुद्द रूप बताया. उन्होंने कहा टेस्ट क्रिकेट एक बेहतरीन खेल है और तीनों फॉर्मेट में से कोई भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करता है.
दक्षिण अफ्रीका अपने भारत दौरे पर पहला टी20 15 सितंबर को खेलेगी तो वहीं टेस्ट सीरीज की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का दौरा सबसे मुश्किल होगा
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jul 2019 09:30 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसीस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कहा है कि इसकी शुरूआत भारत दौरे से होने वाली है जो उनकी टीम के लिए सबसे मुश्किल दौरा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -