डिविलियर्स की अफ्रीकी टीम में वापसी का रास्ता साफ, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त
2018 में डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले डिविलियर्स टीम में वापसी करने चाहते थे, पर उस वक्त बोर्ड ने उन्हें मौका नहीं दिया.
नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में डिविलियर्स का मैदान पर जलवा फिर से देखने को मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में डिविलियर्स की वापसी के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने ही दिए.
मार्क बाउचर ने कहा है कि अगर अब्राहम डिविलियर्स की फॉर्म अच्छी रहती है और वह अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो वह टी-20 विश्व कप खेल सकते हैं. खेल के तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी कर चुके डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह हालांकि फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं.
बाउचर ने लिखा, "वह मीडिया और पब्लिक में चर्चा का विषय हैं लेकिन मेरे लिए नहीं हैं. मैंने उनसे बात की थी और आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि उनको लेकर क्या फैसला होने वाला है. मैंने कोच पद का कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन से कहा है कि मैं विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लेकर जाना चाहता हूं."
पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "अगर डिविलियर्स अच्छी फॉर्म में रहते हैं और जितने समय में हमने उन्हें कहा है उतने समय में वे अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताते हैं तो उन्हें टीम में जरूर होना चाहिए. यह अहम या इस तरह की किसी भी चीज की बात नहीं है. यह विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने और टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करने का मुद्दा है."
डु प्लेसिस ने टेस्ट, T-20 में कैप्टेंसी छोड़ी, इस खिलाड़ी को मिल सकती है अफ्रीकी टीम की कमान
डिविलियर्स ने अक्टूबर 2017 के बाद से अफ्रीकी टीम के लिए ट्वेंटी-ट्वेंटी में हिस्सा नहीं लिया है. 2018 में डिविलियर्स ने संन्यास का एलान करके सबको चौंका दिया था. हालांकि पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद डिविलियर्स ने कहा था कि वह अफ्रीकी टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे, लेकिन बोर्ड ने उन्हें मौका नहीं दिया.