Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. भारत दौरे पर आने वाले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा ने कहा कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की मेडिकल जांच भी करवाने का फैसला किया है. शोएब मांजरा ने कहा, ''हमने खिलाड़ियों को कम से कम अगले 14 दिन अलग रहने को कहा है. उनके आसपास के लोगों, समाज और परिवारों को सुरक्षित करने का यही तरीका है.''
उन्होंने कहा, ''इस दौरान अगर किसी के भीतर लक्षण पाये गए तो उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. यात्रा के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मास्क पहने और कुछ ने नहीं. यात्रा में भी किसी से संपर्क नहीं किया गया.'' दक्षिण अफ्रीकी टीम कोलकाता के रास्ते अपने देश में वापस लौटी है.
सीरीज हुई रद्द
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आई थी. सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होनी थी, लेकिन पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद बाकी दो बचे मैचों को कोरोनावायरस की वजह से रद्द करने का फैसला किया गया. सीरीज को 13 मार्च को ही रद्द कर दिया गया था. लेकिन अफ्रीकी टीम की वापसी होने में तीन दिन की देरी हुई.
Ind vs SA : कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौटेगी साउथ अफ्रीकी टीम
Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने कहा- भारत से लौटे खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे
एबीपी न्यूज़
Updated at:
18 Mar 2020 03:45 PM (IST)
Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह सीरीज रद्द हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -