SA vs BAN 2nd Test Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में जीत हासिल कर ली. चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 273 रनों से जीत हासिल की. इस सीरीज के जरिए अफ्रीका ने एशिया में 10 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.
इससे पहले अफ्रीका ने 2014 में एशिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. एशिया में पांच टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अफ्रीका को जीत नसीब हुई. लंबे वक्त बाद एशिया में मिली यह जीत अफ्रीका के लिए टेस्ट में काफी खास रही.
अफ्रीका ने एकतरफा जीता दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल की. मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 575-6 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान अफ्रीका के लिए टोनी डी जोर्जी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 177 रन बोर्ड पर लगाए.
इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 106 रन बनाए. फिर नंबर सात पर उतरे मुलडर ने भी शतक जड़ दिया. मुलडर ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105* रन स्कोर किए. फिर आठ नंबर पर बैटिंग करते हुए सेनुरान मुथुसामी ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए.
गेंदबाजों के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज भी हुए फुस
फिर पहली अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके. पहली पारी में बांग्लादेश की खस्ता हालत को देखकर अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन देकर दूसरी पारी में बैटिंग करने का आमंत्रण दिया.
फिर दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक बार फिर फ्लॉप दिखाई दी. इस बार मेजबान बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 143 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दफा अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज ने 5 और सेनुरान मुथुसामी ने 4 विकेट झटके. इस तरह अफ्रीका ने पारी और 273 रनों से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें...
ऋषभ पंत-डेविड वॉर्नर से मोहम्मद शमी तक, इन स्टार्स ने दीपावली की शुभकामनाएं देकर जलाए खुशियों के दीप