Pakistan vs South Africa T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. बीते मंगलवार दोनों टीमों का पहला टी20 मैच हुआ, जिसमें मेजबान अफ्रीका ने पाक टीम को 11 रनों से रौंद डाला है. डरबन में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन ही बना सका और 11 रनों से मैच हार गया. इस मुकाबले के स्टार जॉर्ज लिंडे रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेने के साथ-साथ बैट से भी कमाल की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतने के बाद जब पहले बैटिंग करने आया तो रीजा हेंड्रिक्स समेत तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 28 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. यहां से डेविड मिलर ने अपना जादू चलाया जिन्होंने दबाव के बावजूद 40 गेंद में 82 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. उनके अलावा बैटिंग में जॉर्ज लिंडे भी चमके, जिन्होंने तीन चौके और चार छक्कों से सुसज्जित अपनी 24 गेंद की पारी में 48 रन बनाए.
पाकिस्तान की हुई फजीहत
जब पाकिस्तान टीम 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर से टीम को लीड किया, लेकिन बाबर आजम शून्य के स्कोर पर चलते बने. सैम अय्यूब ने जरूर 31 रनों की तूफानी पारी खेल कुछ देर रिजवान का साथ दिया, लेकिन पावरप्ले के तुरंत बाद वो भी पवेलियन लौट गए. रिजवान ने इस मैच में 74 रन बनाए. जॉर्ज लिंडे और क्वेना मफाका की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीका इस मैच को 11 रनों से जीतने में सफल रहा.
साल 2024 में पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. इसी साल की बात कर लें तो पाकिस्तान ने अब तक 26 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 9 जीत के मुकाबले 16 हार झेलनी पड़ी हैं. उसे हाल ही में टी20 मैच में जिम्बाब्वे से भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. दरअसल कप्तान रिजवान ने बेहतर स्ट्राइक रेट से बैटिंग की होती तो पाक टीम आसानी से यह मैच जीत सकती थी.
यह भी पढ़ें: