Faf Du Plessis Comeback: तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. वहीं, इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं. इस खिलाड़ी ने 2021 में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, आखिरी इंटरनेशनल टी20 मुकाबले 2020 के आखिरी में केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
साउथ अफ्रीकी टीम के वाइट बॉल कोच रॉब वॉल्टर ने क्या कहा?
फिलहाल, फाफ डु प्लेसिस अबूधाबी में घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बाबत साउथ अफ्रीकी टीम के वाइट बॉल कोच रॉब वॉल्टर से हुई. वहीं, पिछले दिनों रॉब वॉल्टर ने कहा था कि फाफ डु प्लेसिस के अलावा क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस 2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बतौर कप्तान फाफ को रिटेन...
वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. साथ ही टीम की कप्तानी की थी. वहीं, आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बतौर कप्तान फाफ को रिटेन किया है. दरअसल, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना नया कप्तान चुना है. पिछले सीजन फाफ डु प्लेसिस ने बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया. फाफ डु प्लेसिस गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 मैचों 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें-