ENG vs SA: पहले डिकॉक का हमला, फिर क्लासेन-मार्करम फुस्स, अंत में मिलर की 'किलर' पारी; इंग्लैंड के सामने 164 का लक्ष्य
England vs South Africa: क्विंटन डिकॉक ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, रीजा हेंड्रिक्स 25 गेंद 19 रन, हेनरिक क्लासेन 13 गेंद 8 रन और एडन मार्करम दो गेंद एक रन ने निराश किया.
![ENG vs SA: पहले डिकॉक का हमला, फिर क्लासेन-मार्करम फुस्स, अंत में मिलर की 'किलर' पारी; इंग्लैंड के सामने 164 का लक्ष्य South Africa gave target 164 runs england Quinton de Kock David Miller T20 World Cup 2024 eng vs sa 1st innings highlights ENG vs SA: पहले डिकॉक का हमला, फिर क्लासेन-मार्करम फुस्स, अंत में मिलर की 'किलर' पारी; इंग्लैंड के सामने 164 का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/569615ba9c421d53332440ccb891dd841718986403069143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs South Africa: तूफानी शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका को विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. एक समय स्कोर बिना किसी विकेट के 86 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम आसानी से 200 के पार जाएगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर के फुस्स होने से वो बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ 38 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 28 गेंद में 4 चौकों और दो छक्कों की बदौलत महत्वपूर्ण 43 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. रीजा हेंड्रिक्स 25 गेंद 19 रन, हेनरिक क्लासेन 13 गेंद 8 रन और एडन मार्करम दो गेंद एक रन ने निराश किया.
डिकॉक की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में ही बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए थे. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रन गति पर रोक लगाई और नियमित अंतराल पर विकेट भी झटके. अगले आठ ओवर में अफ्रीकी टीम सिर्फ 42 रन ही बना सकी. 15वें ओवर में स्कोर 4 विकेट पर 113 रन था. फिर मिलर ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. हालांकि, 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गए.
डिकॉक 65 और मिलर 43 के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. आईपीएल 2024 में धूम मचाने वाले ट्रस्टन स्टब्स भी 11 गेंद में एक चौके की मदद से सिर्फ नाबाद 12 रन ही बना सके. उनके साथ केशव महाराज दो गेंद में पांच रनों पर नाबाद लौटे.
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए. आर्चर ने 4 ओवर में 40 रन लुटाए. लेग स्पिनर आदिल रशीद काफी किफायती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं रीस टॉप्ले ने चार ओवर में 23 रन दिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)