WTC Points Table: इंग्लैंड को हराकर पहले नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, फाइनल के लिए भारत की राह मुश्किल
इंग्लैंड पर लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 12 रनों से जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
South Africa is on First Spot in WTC: लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से हरा दिया. सिर्फ तीन दिनों में ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट को जीत लिया. पहली पारी में 165 रन बनाने वाले इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में सिर्फ 149 रनों पर ढेर हो गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड पर इस बड़ी जीत से साउथ अफ्रीकी टीम को बहुत फायदा हुआ है. अब अफ्रीकी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहले पायदान पर पहुंच गई है.
पहले स्थान पर पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम
इंग्लैंड पर टेस्ट में पारी और 12 रनों से जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम ने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबले में उन्हें हार मिली है. अफ्रीकी टीम के कुल 72 अंक है. वहीं 75 फीसदी जीत के साथ वह अब इस रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर WTC फाइनल के नजदीक एक और कदम बढ़ा लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन में अबतक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें 6 जीत, 1 हार और 3 ड्रा रहे हैं. इस आंकड़े के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के 84 अंक है. पर उनका जीत प्रतिशत 70 फीसदी ही हैं और वह दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं इनके अलावा 53.33 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है.
फाइनल के लिए भारत की राह मुश्किल
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत चौथे स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम ने इस सीजन में 2 टेस्ट में 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ में कुल 75 अंक अर्जित कर चुकी है. टीम का जीत प्रतिशत 52.08 का है. भारतीय टीम को 5 पेनाल्टी पॉइंट्स भी मिले हैं. भारत को अगल ड्ब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों से टेस्ट मैच की सीरीज जीतनी होगी. इसके अलावा भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: