South Africa Test Captain: टेंबा बावुमा को मिली दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान, डीन एल्गर को किया रिप्लेस
South Africa Test Captain: वनडे और टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे टेंबा बावुमा को टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी गई है.
South Africa's New Test Captain: टेंबा बावुमा को साउथ अफ्रीका की ओर से नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. वनडे के साथ उन्हें अब टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. बावुमा पूर्व कप्तान डीन एल्गर को रिप्लेस कर साउथ अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. एल्गर को 2021 के बीच में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने बतौर कप्तान शुरुआती 4 सीरीज़ों में जीत दर्ज की थी. इसमें भारत के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज़ भी शामिल है, लेकिन उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बावुमा अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 93 पारियों में उन्होंने 34.53 की औसत से 2797 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. अब वनडे के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी वो बतौर कप्तान टीम में दिखाई देंगे.
बतौर टेस्ट कप्तान ऐसे रहे डीन एल्गर के आंकड़े
डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी है, जिसमें टीम ने 9 में जीत दर्ज की है और 7 में शिकस्त झेली है. वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके अलावा 35 वर्षीय डीन एल्गर ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 82 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट की कुल 145 पारियों में उन्होंने 37.51 की औसत से कुल 5027 रन बनाएं. इसमें उन्होंने 13 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 7 वनडे पारियों में उन्होंने 104 रन जोड़े हैं.
अब तक ऐसा रहा टेंबा बावुमा का इंटरनेशनल करियर
टेंबा बावुमा ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 54 टेस्ट, 23 वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 34.53 की औसत से 2797 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 45.50 की औसत से 910 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 22.67 की औसत और 116.08 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हुआ यह स्टार तेज गेंदबाज