South Africa ODI Squad: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टेंबा बावुमा को नहीं मिली जगह
IND vs SA: भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में टेंबा बावुमा को जगह नहीं मिली है, जो वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम के कप्तान थे.
IND vs SA ODI Series: दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. आज दक्षिण अफ्रीका ने तीनों फॉर्मेट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे फॉर्मेट के स्क्वॉड में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी टेंबा बावुमा को जगह नहीं दी है. हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें जगह भी मिली है, और कप्तानी भी सौंपी गई है. आइए हम आपको भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड दिखाते हैं.
बावुमा को नहीं मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में एक सबसे बड़ा बदलाव कप्तान का हुआ है. हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम का नेतृत्व टेंबा बावुमा ने ही किया था, और उनकी टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन खुद कप्तान टेंबा बावुमा ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. बावुमा एक ओपनर बल्लेबाज हैं, और उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन एक भी मैच में उसे ठीक से निभा नहीं पाए. शायद यही वजह है कि अब वर्ल्ड कप के बाद होने वाली पहली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम मैनेजमेंट ने बावुमा को वनडे स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया है.
अब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की बारी
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. इस दौरान पहले टी20, और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहानस्बर्ग में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गकीबेरा, और तीसरा वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड
एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स
बावुमा को ना ही वनडे फॉर्मेट में जगह मिली है, और नाही टी20 में, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें जगह भी भी मिली है और कप्तानी भी सौंपी गई है. इसका मतलब साफ है कि अब बावुमा को सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए देखा जा सकेगा. दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी एडन मार्करम को सौंपी गई है, और अब शायद आने वाले कुछ महीनों के लिए मार्करम ही व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें: इन भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लग गया पूर्ण विराम! अब टीम इंडिया में वापसी है असंभव