वनडे टीम से बाहर हुए इमरान ताहिर, भारतीय दौरे के लिए भी टीम का एलान
विश्व कप 2019 की तैयारी में जुटी साउथ अफ्रीका ने देश के नंबर वन और विश्व के छठे नंबर के वनडे गेंदबाज लेग स्पिनर इमरान ताहिर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर कर दिया है.
विश्व कप 2019 की तैयारी में जुटी साउथ अफ्रीका ने देश के नंबर वन और विश्व के छठे नंबर के वनडे गेंदबाज लेग स्पिनर इमरान ताहिर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीका को श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम में दो वनडे खेलने वाले केशव महाराज और सात वनडे खेलने वाले तबरेज शम्सी को चुना गया है.
टेस्ट टीम में वापसी करने वाले डेल स्टेन और वर्नोन फिलैंडर वनडे टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे. हालांकि चयन समिति के समन्वयक लिंडा जोंडी ने कहा कि दोनों गेंदबाज इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप टीम में जगह के लिए दावेदार हो सकते हैं. जोंडी ने कहा , ‘‘हम अपने टैलेंट पूल को बढ़ा रहे है. इंग्लैंड में हालात श्रीलंका से बिल्कुल अलग होंगे.’’
दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह साउथ अफ्रीका का पहला दौरा है.
भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में खेलने वाले तेज गेंदबाज जूनियर डाला को भी टीम में चुना गया है. भारत के खिलाफ खेली गई टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. वियान मुल्डर को टीम में जगह मिली है. कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी चोट के बाद टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. जबकि क्रिस मौरिस चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
चयनकर्ताओं ने वनडे टीम के साथ भारत दौरे के लिए भी अपनी दो ए टीम की घोषणा की. साउथ अफ्रीका की ए टीम भारत दौरे पर ट्राई सीरीज के बाद दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए तीसरी टीम होगी. खाया ज़ोंडो को दोनों ही टीम का कप्तान बनाया गया है.
टीम :-
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला , जूनियर डाला , क्विंटन डि काक (विकेटकीपर) , जेपी डुमिनी , रीजा हेन्ड्रिक्स , हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज , एडिन मार्कराम , डेविड मिलर , वियान मुलडेर , लुंगी एनगिडी , एंडिले फेलुकुवायो , कैगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
भारत दौरे में ट्राई सीरीज के लिए टीम - खाया ज़ोंडो (कप्तान), तेम्बा बावुमा, फरहान बेहर्दिन, गिहाहन क्लोटे, थूनिस डी ब्रुइन, रॉबी फ्राइलिन, ब्यूरान हैंड्रिक्स, सिसांडा मगाला, पीटर मालन, सेनुरान मुथुसैमी, डेन पैटरसन, रुडी सेकेंड, ड्वायन प्रिटोरियस, तब्रेज शम्सी, मालुसी सिबोटो.
भारत में चार दिवसीय मुकाबलों के लिए टीम - खाया ज़ोंडो (कप्तान), सरेल एर्वी, जुबैर हमज़ा, बेरान हैंड्रिक्स, पीटर मालन, सेनुरान मुथुसैमी, मिथवेखाया नाबे, एनरिक नॉर्टजे, डुएन ओलिवियर, डेन पिएडट, ड्वायन प्रेटोरियस, रुडी सेकेंड, रैसी वैन डेर ड्यूसेन, मालुसी सिबोटो, शॉन वॉन बर्ग.