एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: डी ब्रूयन ने लिया टीम में रिटायर्ड हर्ट डीन एल्गर की जगह
रांची टेस्ट में उमेश यादव की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट होने वाले डीन एल्गर की जगह साउथ अफ्रीकी टीम में डी ब्रूयन को शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर सिर पर बाउंसर लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं और अब वह आगे टीम के लिए बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. एल्गर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को टी-ब्रेक से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर चोटिल हो गए. उमेश की गेंद एल्गर के हेलमेट पर जा लगी और फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए.
बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर को गेंद दूसरी पारी के 10वें ओवर में लगी. उस समय वह 16 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. सिर पर गेंद लगने के बाद एल्गर जमीन पर गिर गए और फिर तुरंत फीजियो को बुलाया गया. भारतीय खिलाड़ी भी इस दौरान एल्गर के पास पहुंचे.
रिटायर्ड हर्ट होने के बाद कनसेशन टेस्ट के लिए एल्गर को अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अपना डेब्यू कर रहे जॉर्ज लिंडे ने हेनरिक क्लासेन के साथ पारी की शुरुआत की.
एल्गर की जगह अब ब्रूयन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह 30 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे. वह पुणे टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जारी क्रिकेट नियमों के मुताबिक, रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी की जगह अब कोई दूसरा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है.
साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के संघर्ष करते नजर आए और अपने 8 विकेट महज 132 रन पर गंवा दिए हैं. भारत के पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी 203 रन पीछे है जबकि मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतने से महज दो विकेट दूर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement