Duanne Olivier Ruled Out: साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. पर इस सीरीज के शुरूआत होने के पहले ही साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओलिवियर को कैटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टूर मैच के दौरान चोट लगी गई थी. हालांकि अभी ओलिवियर के जगह उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के ओर से नहीं की गई है.
टूर मैच के दौरान ओलिवियर को लगी चोट
डुआन ओलिवियर की चोट की जानकारी देते हुए साउथ अफ्रीकी टीम के डॉक्टर ने बताया कि डुआने को चार दिवसीय टूर मैच के दौरान दाहिने कूल्हे की मांसपेशियों में परेशानी हुई. जिसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया जहां पेक्टिनस मांसपेशी से जुड़े ग्रेड 2 के टियर का पता लगा. इस चोट के कारण ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है.
17 अगस्त से होगा पहला टेस्ट मैच
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज की शुरूआत 17 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टेस्ट मुकाबले से होगी. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में 25 अगस्त से और तीसरा मुकाबला 8 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. वहीं टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार